मां स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय की माता हैं.
इनकी पूजा से सुख, शांति और समृद्धि मिलती है.


मां का वाहन सिंह है और वे कमल पर विराजमान हैं.
बुद्धि और ज्ञान की वृद्धि के लिए इनकी आराधना करें.


“ॐ देवी स्कंदमातायै नमः मंत्र का जाप शुभ है.
पीले वस्त्र और फूल से मां को प्रसन्न करें.


मां की कृपा से सभी बाधाएं दूर होती हैं.
करियर और व्यापार में तरक्की के लिए मां का आशीर्वाद लें.


संतान सुख और पारिवारिक शांति के लिए पूजन करें.
मां आत्मविश्वास और साहस प्रदान करती हैं.


ध्यान और भक्ति से मां शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
शत्रु नाश और विजय प्राप्ति के लिए मां की पूजा करें.


घी का दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
केले और दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाएं.


मां की कृपा से मन शांत और प्रसन्न रहता है.
घर-परिवार में प्रेम और सौहार्द बना रहता है.


नवरात्रि में व्रत और उपवास से पुण्य फल मिलता है.
मां स्कंदमाता की उपासना से सफलता मिलती है.


मां भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं.
जय मां स्कंदमाता! आपका जीवन मंगलमय हो!