हनुमान जी की पूजा सप्ताह के सातों दिन करना शुभफलदायी
है.


बुधवार को हनुमान जी की पूजा में उन्हें पान का बीड़ा
अर्पित करना चाहिए, इससे ग्रह बाधा दूर होती है. ऐसी मान्यता है.


वहीं बुधवार को शाम के समय पान के पत्ते पर कपूर रखकर हनुमान
जी की आरती करें. कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.


जिन लोगों को भूत-पिशाच, बुरी शक्तियों का डर सताता है उन्हें
मंगलवार के अलावा बुधवार को भी बजरंग बाण का पाठ करें.


बड़ के पत्ते पर राम नाम लिखकर हार बनाए और
हनुमान जी को अर्पित करें.


मान्यता है इससे अमंगल का नाश होता है. जीवन में चल
रही पीड़ा से मुक्ति मिलती है.


हनुमान जी को लौंग, इलायची, सुपारी भेंट करें और अपनी
मनोकामना कहें. कहते हैं इससे शनि के कष्टों से छुटकारा मिलता है.


ॐ हं हनुमंते नम: नित्य सुबह शाम 108 बार जप करें.
इससे तमाम तरह के भय दूर होते हैं.