पूजा करने से पहले स्नान करें और शुद्ध कपड़े पहनें.
एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं.


मां कूष्मांडा की तस्वीर या मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें.
मां कूष्मांडा की पूजा की शुरुआत करने के लिए ऊं कूष्मांडायै नमः मंत्र का जाप करें.


मां कूष्मांडा को मिठाइयां और मेवे चढ़ाएं.
मां कूष्मांडा के समक्ष धूप और दीपक जलाएं.


नवरात्रि के चौथे दिन मां को नारंगी रंग का भोग लगा सकते हैं.
मां को आप फल, खीर और नारंगी की मिठाई चढ़ा सकते हैं.


नवरात्रि के चौथे दिन का रंग नारंगी होता है.
मां कूष्मांडा को नारंगी फूल और फल चढ़ाएं.


मां को आप फल, खीर और नारंगी की मिठाई चढ़ा सकते हैं.
आप घर पर भी कुछ बनाकर मां को भोग लगा सकते हैं.


आज सभी नारंगी रंग के कपड़े पहनते हैं.
मां को पूजा में भी इन्हीं रंगों के भोग लगाते हैं.


नारंगी रंग को हिंदू धर्म और ज्योतिष में बहुत शुभ माना जाता है.
इस रंग में अधिक सकारात्मक ऊर्जा होती है.


मां कूष्मांडा की आरती और स्तोत्र का पाठ करें.
मां कूष्मांडा के समक्ष अगरबत्ती जलाएं.


नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है.
मां कूष्मांडा की पूजा का समापन करने के लिए ऊं कूष्मांडायै नमः मंत्र का जाप करें.