चन्द्रमा 9वें हाउस में होने से
शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी.


प्रेम और जीवन साथी से मिलने के
लिए समय निकालने में सफल होंगे.


कार्यस्थल पर बड़ी परेशानियों
से आसानी से निकल जाएंगे.


नौकरीपेशा लोगों को नए प्रोजेक्ट के
लिए तैयार रहना होगा और टूर पर जाना पड़ सकता है.


परिवार में मन की
बातें खुलकर साझा करेंगे.


सामाजिक स्तर पर
सरकारी मदद मिल सकती है.


सेहत के मामले
में दिन अनुकूल रहेगा.


व्यवसायी के लिए ब्रांड का नाम प्रसिद्ध होगा
और नए उत्पाद की लॉन्चिंग के लिए समय अनुकूल है.


कलाकार और खिलाड़ी योग,
प्राणायाम और ध्यान से अपनी स्मृति बढ़ा सकते हैं.