चन्द्रमा 11वें हाउस में होने
से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी.


अंतरराष्ट्रीय कॉलेज प्रवेश
परीक्षा में सफलता मिल सकती है.


धार्मिक कार्यक्रमों और दान-पुण्य
की तरफ झुकाव बढ़ सकता है.


कार्यस्थल पर स्थानांतरण
के प्रयास में सफलता मिल सकती है.


नौकरीपेशा लोगों को
सावधानी से काम करना होगा.


परिवार में बड़ों की
सेहत में सुधार आएगा.


आधिकारिक यात्राओं के दौरान नए
संपर्क बनेंगे जो नए ऑर्डर दिलाने में सहायक होंगे.


शेयर बाजार और अन्य
निवेशों से आय में वृद्धि होगी.


व्यवसायी के आर्थिक लाभ में
बढ़ोतरी होगी और कार्यभार में वृद्धि होगी.