चन्द्रमा 10वें हाउस में होने से घर के
बड़े बुजुर्गों के आदर्शों पर चलना चाहिए.


थोक और खुदरा व्यवसायियों
को पुराने अनुभव से लाभ होगा.


व्यवसायी के लिए दिन
शुभ है और अस्थिरता दूर होगी.


पारिवारिक विवादों को स्पष्ट सोच
और भाषा से हल करने में सफल होंगे.


सामाजिक स्तर से राजनीतिक
स्तर को मजबूत करने के प्रयास में लगे रहेंगे.


कार्यस्थल पर टीम लीड
करने की जिम्मेदारी मिल सकती है.


नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण
मीटिंग के लिए तैयार रहना चाहिए.


जंक फूड से परहेज करना बेहतर रहेगा,
पाचन समस्या से बचने के लिए.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में किसी
की कही सुनी बातों पर विश्वास न करें.