हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में धन-धान्य और समृद्धि बनी रहे.

Published by: एबीपी लाइव

इसके लिए रसोई से जुड़े नियम का पालन करना बेहद जरुरी है.

Published by: एबीपी लाइव

कुछ घरों में गिनकर रोटियां बनाई जाती है, वास्तु अनुसार

ये शुभ नहीं माना जाता है.

Published by: एबीपी लाइव

गिनकर रोटी बनाने से बरकत जाती है साथ ही ये धन

समृद्धि में कमी लाता है.

Published by: एबीपी लाइव

यह रसोई की ऊर्जा को सीमित कर देता है, राहु अशुभ

प्रभाव देने लगता है.

Published by: एबीपी लाइव

कोशिश करें कि अनुमान से थोड़ी ज्यादा रोटियां तैयार बनाएं

Published by: एबीपी लाइव

इससे संपन्नता बनी रहती है.

Published by: एबीपी लाइव

पहली रोटी गाय की और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालें.

Published by: एबीपी लाइव