पौष पूर्णिमा का दिन स्नान-दान और

व्रत-पूजा के शुभ होता है.

पौष या पूस पूर्णिमा 3 जनवरी 2026

को पड़ रही है.

इस दिन किए दान से देवता और

पितृ दोनों प्रसन्न होते हैं.

विशेषकर इस दिन चावल का दान

करना शुभ होता है.

पौष पूर्णिमा चावल का दान करने से

जीवन में शुभता आती है.

पौष पूर्णिमा पर चावल दान से घर पर

अन्न की कमी नहीं होती.

चावल दान से मां अन्नपूर्णा का

आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

पौष पूर्णिमा पर गेहूं, गरम वस्त्र, गुड़, तिल या

धन का दान भी कर सकते हैं.