शास्त्रो के नियम सामान्य नहीं, बल्कि इसके पीछे

गहरी वैज्ञानिक सोच भी है.

खाने-पीने से लेकर सोने तक के नियम

शास्त्रों में बताए गए हैं.

ये केवल शास्त्रीय नियम नहीं बल्कि, इसका

संबंध मानसिक स्वास्थ से भी जुड़ा है.

आइए जानते हैं पत्नी को पति के किस

तरफ (ओर) सोना चाहिए.

शास्त्रों में पत्नी को पति का वामांग यानी

बायां अंग माना जाता है.

इसलिए कहा जाता है कि, पत्नी को पति के

बाईं ओर ही सोना चाहिए.

बाईं ओर सोने से दांपत्य जीवन में संतुलन, प्रेम

और सामंजस्य बना रहता है.

सोते समय सिर की दिशा दक्षिण और पैरों की

दिशा उत्तर या पश्चिम होनी चाहिए.