सूर्य देव के रथ में 7 घोड़े हैं, जो एकसाथ

एक ही दिशा में दौड़ते हैं.

सूर्य के 7 घोड़ों के नाम हैं- गायत्री, भ्राति, उस्निक

जगति, त्रिस्तप, अनुस्तप और पंक्ति.

Published by: पल्लवी कुमारी

सूर्य देव के सात घोड़े वाला इस रथ में

केवल एक ही पहिया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि,

ये रथ आखिर चलाता कौन है.

सूर्य देव के 7 घोड़े वाले रथ की लगाम

अरुण देव के हाथ में होती है.

अरुण सूर्य देव के सारथी हैं और उन्हें प्रभात

का देवता माना जाता है.

अरुण देव प्रजापति कश्यप और विनता के

पुत्र और गरुड़ के बड़े भाई है.

कहा जाता है कि, जन्म से ही अरुण केवल धड़ से

ऊपर तक ही विकसित हुए थे.

इसलिए अरुण देव को सिर्फ कमर से

ऊपर तक ही दिखाया जाता है.