माथे के दाहिने और तिल का होना नेम और फेम दोनों के लिए अच्छा माना जाता है.



माथे पर तिल होना व्यक्ति के धनवान बनने की संभावना को दिखाता है.



दोनों भौंह के मध्य तिल होने से काफी ज्यादा यात्रा की संभावना बनी रहती है.



दाहिनी आंख पर तिल का मतलब जीवनसाथी के प्रति प्रेम और समर्पण का संकेत माना जाता है.



बांयी आंख पर तिल होने से जीवनसाथी के साथ कलह की संभावना बनी रहती है.



दाहिने गाल पर तिल होने का मतलब धन और संपत्ति का अच्छा संकेत माना जाता है.



बायें गाल पर तिल का मतलब बिना कारण खर्च बढ़ने के संकेत की ओर इशारा करती है.



ठोडी पर तिल होने का मतलब जीवनसाथी के प्यार में कमी का संकेत माना जाता है.



कान पर तिल का मतलब आयु मध्यम का संकेत माना जाता है.