तुलसी के पौधे से घर की सुख-समृद्धि और सौभाग्य जुड़ा होता है.

जिस घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होता है, वहां सकारात्मकता रहती है.

हिंदू धर्म में तुलसी पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है.

इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे तुलसी माता नाराज हो जाए.

तुलसी पौधे का पास जूते-चप्पल या गंदगी वाली चीजें न रखें.

रविवार, एकादशी और ग्रहण वाले दिन तुलसी में जल न दें.

सूर्यास्त के बाद या बेवजह तुलसी के पत्ते न तोड़ें.

तुलसी का पौधा कभी भी घर के भीतर न लगाएं.

आप तुलसी को घर के बाहर आंगन या बालकनी में लगा सकते हैं.