हम सभी रोजाना कई शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

कई शब्दों का तो हमें सही अर्थ भी पता नहीं होता.

कुछ शब्दों को ना जानते हुए भी हम कई बार बोलते-सुनते हैं.

जैसे सुभान अल्लाह, इंशा अल्लाह और माशा अल्लाह.

शायरी, गजल, फिल्म और दोस्तों के बीच हम अक्सर ये शब्द सुनते हैं.

आइये जानते हैं आखिर माशा अल्लाह का क्या मतलब होता है.

बता दें कि माशा अल्लाह अरबी भाषा का वाक्यांश है.

माशा अल्लाह का अर्थ है- ‘जो अल्लाह ने चाहा वह हो गया’.

संतोष, आनंद, आभार या प्रशंसा आदि के लिए माशा अल्लाह का इस्तेमाल होता है.