शनि गोचर साल 2025 में होने वाला है.



साल 2025 में शनि का गोचर 29 मार्च, शनिवार के दिन होगा.



इस दौरान शनि अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे.



शनि गोचर में शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.



शनि का मीन राशि में गोचर केवल राशियों पर ही अपना प्रभाव नहीं होगा.



इसका असर देश दुनिया पर नजर आएगा.



शनि के गोचर से दुनिया पर प्राकृतिक आपदा,



महामारी और राजनैतिक उथल-पुथल मच सकती है.



शनि मीन राशि लगभग ढाई साल तक रहेंगे.