मेष राशि वालों को उनकी मेहनत के लिए तारीफ मिलेगी, बस शत्रुओं से सावधान रहें.



वृषभ राशि वाले कामयाबी का मुकाम हासिल करेंगे. नए संबंधों से फायदा मिलेगा.



मिथुन राशि वालों के जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन आ सकता है.



कर्क राशि वाले फिलहाल, कोई नई डील करने से बचें या जांच-पड़ताल कर लें.



सिंह राशि को को शत्रु पक्ष से सतर्क रहें, नुकसान पहुंचा सकते हैं.



कन्या राशि के जीवन में तेजी से परिवर्तन होगा. मित्रवर्ग से सहायता मिलेगी.



तुला राशि की आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, लेकिन काम चलता रहेगा.



वृश्चिक राशि वालों के मन में यदा-कदा आशंकाएं बनी रहेंगी.



धनु राशि के लिए वर्तमान में व्यवसाय में उन्नति के योग दिख रहे हैं.



मकर राशि वालों के वैवाहिक संबंधों में कटुता आ सकती है. मदिरापान से दूर रहें.



कुंभ राशि को अति भावुक होने से बचना चाहिए, नुकसान हो सकता है.



मीन राशि वालों को किसी काम में असफलता मिलने से मन खिन्न रहेगा.