चन्द्रमा के 10वें भाव में होने से कार्य में
जोश और उत्साह बना रहेगा.


साध्य योग के कारण बिजनेस को
नई रफ्तार मिलेगी और पेंडिंग काम तेजी से पूरे होंगे.


बिजनेसमैन को अपने मिशन और विजन को स्पष्ट करना
चाहिए ताकि टीम और कस्टमर उद्देश्य समझ सकें.


छात्रों की परफॉर्मेंस पारिवारिक समस्याओं
और संसाधनों की कमी से प्रभावित हो सकती है.


कार्यस्थल पर सकारात्मक
माहौल बनाए रखना जरूरी होगा.


नौकरीपेशा लोग विपरीत परिस्थितियों
को शांतिपूर्वक सुलझाएं, न कि गुस्से से.


परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर जाने
और दान-पुण्य करने की सलाह दी गई है.


मानसिक अशांति के कारण
व्यक्ति को किसी अनजाने भय का अनुभव हो सकता है.


अविवाहितों को अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं,
लेकिन जल्दबाज़ी न करें.