चंद्रमा के 10 वें भाव में होने से बुज़ुर्गों
के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलेगी.


बिजनेसमैन पुराने कर्ज
चुकाने की तैयारी शुरू करें.


नया प्रोजेक्ट मिलने से
आत्मविश्वास बढ़ेगा.


करियर में परेशानियां कुछ
हद तक कम होती दिखेंगी.


लव लाइफ में पार्टनर के
साथ समय अच्छा बीतेगा.


सेहत सामान्य और
अनुकूल बनी रहेगी.


सामाजिक स्तर पर बड़े
बिजनेसमैन का सहयोग मिलेगा.


लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले
पार्टनर से मिलने की योजना बना सकते हैं.


नौकरीपेशा लोग बॉस की
बातों को प्राथमिकता दें.