पाकिस्तान में आज भी सनातन धर्म की जड़ें गहरी हैं. भगवान राम से भी गहरा नाता है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लव ने लवपुरी बसाया था,जो आज लाहौर के नाम से जाना जाता है.



वहीं कुश ने कसूर की स्थापना की. इस तरह भारत की रामायण कालीन विरासत ने पाकिस्तान की धरती पर आकार लिया.



लाहौर का शाही किला आज भी उस गौरवशाली इतिहास की गवाही देता है,जहां लव मंदिर स्थित है .



लाहौर और कसूर की कहानी सनातन धर्म की सार्वभौमिकता को दर्शाती है.



यह धार्मिक कड़ी भारत-पाक के सांस्कृतिक रिश्तों को जोड़ती है.



लव मंदिर अब पाकिस्तान हिंदू परिषद के अंतर्गत आता है.



जो आज भी उस भूमि पर सनातन संस्कृति की उपस्थिति को दर्शाता है.



कसूर का नाम 'कुशावती' से उत्पन्न हुआ, जो कुश द्वारा बसाई गई नगरी थी.



रामायण की धार्मिकता और शासन आज भी लाहौर और कसूर की भूमि पर धार्मिक-नैतिक चेतना को जीवित रखती है.