वृषभ राशि वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं.

जनवरी 2026- नई नौकरी या प्रमोशन के अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

फरवरी 2026- निवेश का लाभ मिलेगा, पढ़ाई में मन लगेगा और वैवाहिक संबंध मजबूत होंगे.

मार्च 2026- खर्च बढ़ सकता है और कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

अप्रैल 2026- नए स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा, परिवार का सहयोग मिलेगा.

मई 2026- लव लाइफ में मजबूती आएगी और धन का लाभ होगा.

जून 2026- प्रमोशन के योग बनेंगे और घर पर कोई मांगलिक काम हो सकता है.

जुलाई 2026- आय बढ़ेगी, पढ़ाई में मन लगेगा और सेहत में सुधार होगा.

अगस्त 2026- पारिवारिक तनाव संभव है. खर्च में बढ़ोतरी होगी.

सितंबर 2026- करियर-व्यापार में प्रगति होगी और परीक्षा में सफल होंगे.

अक्टूबर 2026- करियर में सफलता, धन आवक में तेजी और शिक्षा में सफलता मिलेगी.

नवंबर 2026- निवेश का लाभ मिलेगा. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे.

दिसंबर 2026- धन-संपत्ति का लाभ मिलेगा और पारिवारिक मतभेद दूर होंगे.