22 सितंबर से माता की पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है.
पहले दिन अधिकतर लोग घर में अखंड ज्योति जलाते हैं.


मान्यता है कि जिन घरों में 9 दिन तक अखंड ज्योति
जलती है वहां मां दुर्गा वास करती हैं.


वास्तु के अनुसार अखंड ज्योति की लौ, रंग और दिशा से
कई तरह के संकेत मिलता है, जो शुभ-अशुभ दोनों होते हैं.


कहते हैं अखंड ज्योति की लौ सोने के रंग वाली हो तो
धन-धान्य में वृद्धि का संकेत माना जाता है.


अखंड ज्योति की दिशा बार-बार पूर्व या उत्तर की ओर जाती
है तो इसे मां दुर्गा के प्रसन्न होने का संकेत माना गया है.


कहते हैं इससे परिवार में सुख, समृद्धि आती है, क्लेश
मिटते हैं.


वहीं नवरात्रि में अखंड ज्योति का बुझना शुभ नहीं माना जाता.
ये कार्यों में रुकावट आने की ओर ईशारा करता है.


ध्यान रहे एक बार अखंड ज्योति दीपक जलाने के बाद उसकी
बाती बार बार नहीं बदलें. एक बार में ही लंबी बाती लगाएं.