27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है.

बप्पा की स्थापना के गणपति का विसर्जन (विदाई) भी किया जाता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश को सपने में देखना बहुत शुभ होता है.

लेकिन सपने में गणपति विसर्जन देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है.

विसर्जन का अर्थ है बप्पा की विदाई. इसलिए ऐसा सपना अशुभ माना जाता है.

विसर्जन का सपना किसी महत्वपूर्ण चीज़ के छूटने या विघ्न आने का संकेत हो सकता है.

लेकिन समय और भाव के अनुसार विसर्जन के सपने का अलग अर्थ होता है.

कई लोग मानते हैं कि, जैसे विसर्जन के बाद बप्पा अगले साल फिर से आते हैं,

ठीक उसी तरह यह सपना नए अवसर और नई शुरुआत का प्रतीक भी हो सकता है.