सीता नवमी को माता सीता के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.



इसलिए इस दिन सीता नवमी या जानकी नवमी मनाई जाती है.



ऐसे में आइए जानें सीता नवमी डेट, शुभ मुहूर्त व पूजन विधि.



हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 मई 2024 दिन गुरुवार सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी.



वहीं, 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार सुबह 08 बजकर 48 मिनट पर इसका समापन होगा.



शुभ मुहूर्त की बात करें, तो सीता नवमी का मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.



सीता नवमी पर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें.



स्नान के बाद साफ वस्त्रों को धारण करें. फिर भगवान श्री राम और सीता माता की मूर्ति को स्नान कराएं.



इसके बाद राम जी और सीता माता की विधिपूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद भोग लगाएं फिर सीता माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करें.



बाद में परिवार के साथ मिलकर राम जी और माता सीता की आरती करें.



इस दौरान रामायण का पाठ बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए इसका पाठ करें.