अंक शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का अपना मूलांक होता है.



मूलांक जन्म तिथि के आधार पर होता है.



ऐसे में हर मूलांक की अपनी अलग खूबियां होती हैं.



तो आइए जानें किस मूलांक के लोग बहुत Lucky होते हैं.



जिन लोगों का जन्म 9, 18, 27 तारीख में हुआ है. उनका मूलांक 9 है.



9 मूलांक के लोग बेहद ताकतवर होते हैं.



और 9 मूलांक के लोग बहुत भाग्यशाली भी होते हैं.



इनका अन्य लोगों पर भी काफी प्रभाव पड़ता है.



मूलांक 9 के लोग सच बोलने वाले और अपनी बातों पर कायम रहने वाले होते हैं.



साथ ही मूलांक 9 वाले लोग काफी क्रिएटिव भी होते हैं.