तिजोरी घर का एक ऐसा हिस्सा होता है जहां मां लक्ष्मी का वास होता है.



तिजोरी में कोई भी चीज रखते समय इस बात का खास ख्याल रखें के उसके आस-पास गंदगी ना हो.



तिजोरी में पुराने बिल, कागज या रद्दी से जुड़ा सामान नहीं रखना चाहिए.



तिजोरी में परफ्यूम या इत्र बिलकुल भी ना रखें.



किसी भी तरह की रसीद को तिजोरी में ना रखें.



तिजोरी में अगर आप गहने रख रहे हैं तो उन्हें काले कपड़े में बांध कर ना रखें.



काले कपड़े में रखने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं, लाल या गुलाबी कपड़े में रखें.



तिजोरी में फटी-पुरानी किताबें ना रखें.



तिजोरी के पास झाड़ू ना रखें.



Thanks for Reading. UP NEXT

9 अंक वालों के लिए शुभ रंग कौन सा है?

View next story