अगर आपका जन्म किसी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है.



तो आपका मूलांक 9 है.



9 मूलांक के स्वामी हैं मंगल.



9 मूलांक वालों का लकी कलर है लाल और गुलाबी.



अगर आपका मूलांक 9 हैं तो आप इन दोनों रंगों के कपड़े डेली लाइफ में पहन सकते हैं.



9 मूलांक वाले लाइफ में सकारात्मक प्रभाव के लिए आप गहरे लाल या नीले रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.



यह रंग आपकी लाइफ में सकारात्मकता का प्रतीक है.



साथ ही 9 मूलांक वाले हल्के रंग, जैसे हल्का हरा और सफेद,ना पहनें.



हल्के रंग आपके लाइफ में दुर्भाग्य ला सकते है.



Thanks for Reading. UP NEXT

गणेश जी का असली नाम क्या है?

View next story