शनि के लिए कौन सा मंत्र शक्तिशाली है?



यह मंत्र शनि देव का सबसे शक्तिशाली मंत्र कहा जाता है



ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।



ॐ शं शनैश्चराय नम



ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥



ऊँ शन्नोदेवीर-भिष्टयऽआपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तुनः।



ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।



इन मंत्रों का जाप शनिवार के दिन करने से कुंडली में शनि ग्रह शांत होता हैं



और शनि की साढ़े साती व ढैया का प्रभाव कम होता है



श्रद्धा भाव से इन मंत्रों का जाप करते हैं, तो शनि देव की कृपा बरसती हैं