विवाहित स्त्री के लिए सिंदूर सुहाग और सौंदर्य से जुड़ा है.

विवाहित महिला के लिए सिंदूर को सुहाग का प्रतीक है.

मान्यता है कि मांग में सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है.

लेकिन सिंदूर खरीदने के लिए भी शुभ दिन होते हैं.

गलत दिनों में सिंदूर खरीदने का असर वैवाहिक जीवन पर पड़ता है.

आइये जानते हैं महिलाओं को किस दिन खरीदना चाहिए सिंदूर.

हिंदू धर्म के अनुसार सिंदूर खऱीदने का शुभ दिन शुक्रवार है.

क्योंकि शुक्रवार को देवी मां का दिन माना जाता है.

इसलिए कोशिश करें कि सिंदूर शुक्रवार के दिन ही खरीदें.