हिंदू धर्म में लोबान जलाना बहुत शुभ माना गया है.



घर में लोबान जाने से घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है.



साथ ही लोबान को जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.



घर का वातावरण शुद्ध और खुशनुमा बनता है.



साथ ही लोबान जलाने से कीटाणुओं से छुटकारा मिलता है.



ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि लोबान घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.



बल्कि लोबान जलाने से नेगेटिन एनर्जी दूर होती हैं,



साथ ही घर में सुख-समृद्धि और धन-संपदा की प्राप्ति होती है.



लोबान जलाने से काली शक्तियां और नकारात्मक शक्तियां उस जगह को छोड़ देती हैं.