काली मिर्च के कई ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं.

काली मिर्च के उपाय या टोटके से कई परेशानी दूर होती है.

अच्छी सेहत के साथ ही ग्रह दोष दूर करने में भी यह लाभकारी है.

धनलाभ के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर उसे 7 बार वार लें.

चौराहे की चार दिशाओं में एक-एक कर चार दानें फेंक दें.

काली मिर्च के बचे एक दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें.

और बिना मुड़े या पीछे देखे वापिस अपने घर आ जाएं.

माना जाता है कि इस उपाय से धनलाभ के योग बनने लगते हैं.