न्याय के देवता शनि देव महाराज इस समय मीन राशि में विराजमान हैं.



जब चांदी के पाये पर होते हैं तो बंपर लाभ देते हैं.



शनि के राशि परिवर्तन करने पर वह राशियों पर चांदी के पाये के साथ प्रवेश करते हैं.



शनि मीन राशि में जाने के बाद कुछ राशियों में चांदी के पाये के साथ प्रवेश करेंगे.



जब शनि 2,5वें और 9वें भाव में जाते हैं तो वह चांदी के पाये के साथ प्रवेश करते हैं.



कर्क राशि वालों के लिए यह समय शुभ है. क्योंकि इस राशि के नवम भाव में शनि विराजमान हैं,



वृश्चिक राशि वालों को लाभ मिलेगा, इस राशि के पांचवे भाव में शनि रहने वाले हैं.



कुंभ राशि वालों को चांदी के पाये से लाभ होगा, इस राशि के दूसरे भाव में सनि रहने वाले हैं.



शनि के चांदी के पाये से इन 3 राशियों को लाभ होगा.