7 मई की रात सोते हुए पाकिस्तान पर भारतीय सेना
ने हमला कर पहलगाम का बदला ले लिया है.


भारत ने जब पाक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को
अंजाम दिया तब आसमान में ग्रहों की स्थिति भी खास रही.


ऑपरेशन सिंदूर कुंभ लग्न में हुआ, जिसके स्वामी शनि हैं.



शनि न्यायकर्ता है. शनि बुरे कर्म करने वालों को दंड
जरुर देते हैं.


वहीं मंगलवार की रात ये ऑपरेशन हुआ, जो मंगल ग्रह का
दिन है. मंगल को युद्ध और शक्ति का कारक माना है.


साल 2025 के राजा सूर्य हैं, और अभियान के तरह चंद्रमा
सिंह राशि में मौजूद थे, जो सूर्य की राशि है.


इन 3 ग्रहों के खतरनाक संयोग से पाकिस्तान की
जड़ों को नुकसान पहुंचाने में भारत कामयाब रहा.


मंगल का पराक्रम, सूर्य का तेज और शनि की न्याय
प्रियता से पाकिस्तान को धूल चटाई है.