बड़ा मंगल यानी ज्येष्ठ माह का हर मंगलवार, ये दिन
हनुमान जी को समर्पित है.


इस साल 2025 में पांच बड़ा मंगल पर्व मनाया जाएगा.



बड़ा मंगल के दिन ही हनुमान जी और श्रीराम की पहली
मुलाकात हुई थी.


इस दिन हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर
चोला चढ़ाएं और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.


बड़ा मंगल के दिन भंडारा करना शुभ फलदायी होता है.
इससे समस्त ग्रहों की अशुभता दूर होती है.


इस दिन बाबा को गुड़ चना और बूंदी का भोग लगाएं.
ये उपाय अमंगल को दूर करता है, ऐसी मान्यता है.


इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा, सेवा और दान से
इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा, सेवा और दान से


बड़ा मंगल इस साल 13, 20, 27 मई के अलावा
3 और 10 जून 2025 को है.