वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर शमी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि शमी में शनि देव और भगवान शिव का वास होत है.

खासकर सावन के पवित्र महीने शमी कै पौधा लगाना फलदायी माना जाता है.

सावन में शिवजी की पूजा के दौरान भी शमी के पत्ते चढ़ाने का महत्व है.

आप सावन के सोमवार, शनिवार या रविवार के दिन शमी पौधा लगाएं.

सावन के इन दिनों में शमि का पौधा लगाना शुभ होता है.

घऱ के आंगन या किसी पवित्र स्थान पर आप शमी का पौधा लगा सकते हैं.

सावन में शमी पौधा लगाना शिव कृपा पाने का एक सशक्त माध्यम भी है.