कई शुभ योग के साथ सावन माह की शुरुआत हो चुकी है.



11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक सावन महीना रहेगा.



लेकिन इस वर्ष सावन 30 या 31 नहीं बल्कि 29 दिनों का होगा.



आइये जानते हैं आखिर 29 दिनों के सावन का क्या कारण है.



दरअसल इस साल सावन में त्रयोदशी तिथि क्षय हो रही है.



त्रयोदशी तिथि क्षय होने के कारण सावन 29 दिनों का होगा.



साथ ही इस साल सावन में कुल चार सावन सोमवार व्रत रखें जाएंगे.



14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को सावन सोमवार पड़ेगा.