दिन की शुरुआत कुछ विशेष काम के साथ करने से मानसिक शांति मिलती है.



शास्त्रों के अनुसार जाने सुबह उठकर सबसे पहले कौन से काम करें.



सुबह उठकर इन कामों को करने से दिन सकारात्मक उर्जा से भर जाएगा.



सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले हथेलियों के दर्शन करने चाहिए.



हथेली को देखकर आपस में रगड़कर आंखों से स्पर्श करें.



इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और लाभ होता है.



सुबह उठकर धरती माता को स्पर्श कर प्रणाम करना चाहिए.



इसके अलावा सुबह उठकर 5 दिव्य नामों का स्मरण करना चाहिए.



हरि, हरिश्चंद्र, हनुमंत, हलायुध और अपने कुल देवी-देवता का नाम लें.