चंद्रमा के 2nd हाउस में होने से सत्कर्म और
पुण्य कर्म करना लाभदायक रहेगा.


कार्यस्थल पर आपका छुपा हुआ
टैलेंट सामने आकर सबको चौंका देगा.


नौकरीपेशा लोगों को सीनियर और
जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा.


सामाजिक स्तर पर अपने पसंदीदा
कार्य में रुचि लेकर समय व्यतीत करेंगे.


परिवार में अविवाहित व्यक्ति के
विवाह की बातचीत शुरू हो सकती है.


स्वास्थ्य के लिहाज़ से दिन अनुकूल रहेगा.



नए बिज़नेस के लिए मैनपावर की
कमी को भर्ती आदि के माध्यम से पूरा करेंगे.


व्यापार संबंधी कार्यों के लिए अन्य
शहरों की यात्रा करनी पड़ सकती है.


फालतू बातों से ध्यान हटाकर रचनात्मक
कार्यों में समय लगाना बेहतर रहेगा.