सुखी, स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए शास्त्रों में कुछ सूत्र बताए गए हैं.

शास्त्रों की बातें पौराणिक समय से लेकर आज भी उपयोगी मानी जाती है.

शास्त्र के सूत्र सफल और आदर्श जीवन के साथ हमें धर्म से भी जोड़ते हैं.

इसलिए शास्त्र और पुराणों का अध्ययन एवं श्रवण करना चाहिए.

शास्त्रों में बताए विभिन्न सूत्रों में एक है ‘देव पूजन’

सनातन धर्म में कर्मों के साथ देव पूजन पर भी जोर दिया गया है.

क्योंकि व्यक्ति अपने सुख-दुख और परेशानी में ईश्वर को याद करता है.

इसलिए सुखी जीवन और परिवार की रक्षा के लिए भगवान की पूजा करनी चाहिए.