चंद्रमा के 3rd हाउस में होने से छोटे
भाई की संगत पर नजर रखना जरूरी है.


खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों
पर समय का दबाव रहेगा.


कार्यस्थल पर बार-बार हो रहे बदलाव
परेशानी का कारण बन सकते हैं.


नौकरीपेशा लोग नए सहकर्मियों का
सहयोग करें और खुद भी उन्हें सपोर्ट करें.


पाचन संबंधी समस्या से परेशान
रह सकते हैं खानपान पर ध्यान दें.


परिवार के साथ पिकनिक
की योजना बन सकती है.


घर की खरीदारी करते समय बजट का ध्यान रखें,
नहीं तो आर्थिक परेशानी हो सकती है.


बिजनेसमैन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए
प्रोडक्ट को अच्छे से लॉन्च कर पाएंगे.


अनुभव के आधार पर व्यापार में
नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं.