चंद्रमा के 12वें भाव में होने से कानूनी
मामलों की समझ विकसित करें.


कॉर्पोरेट मीटिंग में किसी को नजर
अंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है.


व्यापारियों को ग्राहकों से बहस करने से बचना चाहिए,
वरना प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है.


ट्रांसपोर्ट की समस्या के कारण प्रतियोगी
छात्र पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.


स्वास्थ्य संबंधी गिरावट की संभावना है,
सतर्क रहें और खुद का ध्यान रखें.


कार्यस्थल पर पक्षपात और राजनीति से तंग
आकर नौकरी बदलने का मन बन सकता है.


नौकरीपेशा लोग बॉस और सीनियर्स
के साथ संवाद में सावधानी बरतें.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में
संदेह की स्थिति न बनने दें.


अपने दुखों के लिए परिवार को दोष न दें,
इससे रिश्तों में दरार आ सकती है.