गुरुवार का दिन विष्णु जी को समर्पित है. ये दिन भाग्य
जगाने वाला दिन माना जाता है.


गुरुवार के दिन विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना बेहद लाभदायी है.


ये पाठ यह शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति,
संतान सुख दिलाने में सहायक है.


इसमें विष्ण जी के सभी नामों का जिक्र किया गया है.
इनके जाप से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है.


विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से पहले विष्णु जी को
गुड़ या पीली मिठाई का भोग लगाएं.


ये पाठ संस्कृत में है इसलिए शब्दों का सही उच्चारण
करें. गलत नहीं पढ़ें.


करियर में सफलता के लिए इस दिन विष्णु चालीसा
का पाठ करने भी श्रेष्ठ माना गया है.


इससे कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है और वैवाहिक
जीवन में भी खुशियां आती हैं.