स्वर्ण को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है, साथ ही ये गुरु

ग्रह से भी संबंधित है.

Published by: एबीपी लाइव

कहते हैं कि धन का दिन एक बार ही फल देता है लेकिन

पूर्णिमा पर सोने का दान करने से 7 जन्म तक फल मिलता है.

Published by: एबीपी लाइव

गुरुवार के दिन अगर पूर्णिमा हो तो ये सोना दान

करने के लिए सबसे शुभ दिन माना गया है.

Published by: एबीपी लाइव

इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर 2025 गुरुवार

को ही है.

Published by: एबीपी लाइव

सोना दान करने पर हमारे जीवन में खुशहाली और

संपन्नता का आगमन होता है.

Published by: एबीपी लाइव

इसके लिए आप एक छोटा सोने का मोती, नोज पिन भी

दान कर सकते हैं. इससे गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव मिलते हैं.

Published by: एबीपी लाइव

सोना ब्राह्मण या किसी जरुरतमंद को दान दे सकते हैं.

Published by: एबीपी लाइव

अक्षय तृतीया पर स्वर्णदान को सबसे बड़े दान माना जाता है,

इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

Published by: एबीपी लाइव