वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को धन लाभ

वाला पौधा बताया गया है.

सही दिशा और सही दिन में इसे लगाने

से आर्थिक लाभ होता है.

आइए जानते हैं घर पर मनी प्लांट लगाने

का शुभ दिन क्या है.

मनी प्लांट लगाने की सोच रहे तो

शुक्रवार का दिन बेस्ट रहेगा.

शुक्रवार धन-वैभव की देवी

मां लक्ष्मी का दिन होता है.

शुक्रवार के दिन मनी प्लांट लगाने से धन

और सुख-समृदधि बढ़ती है.

ज्योतिष के अनुसार, मनी प्लांट का संबंध

शुक्र ग्रह से बताया गया है.

इसलिए मनी प्लांट को शुक्रवार के दिन

लगाना सबसे अच्छा होता है.

वास्तु अनुसार मनी प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्व

दिशा में लगाना शुभ होता है.