शाबान के बाद रमजान महीने की शुरुआत हो जाती है.

इस साल 28 फरवरी या 1 मार्च 2025 से रमजान शुरू हो सकता है.

पाक महीने रमजान में मुस्लिम रोजा रखते है.

लेकिन क्या शिया और सुन्नी मुस्लिम के रोजे अलग होते है.

आइये जानते हैं इसके बारे में इस्लाम में क्या नियम है.

शिया और सुन्नी मुस्लिमों के रोजे में कुछ खास फर्क नहीं होता.

लेकिन रोजा खोलने के समय में थोड़ा अंतर जरूर होता है.

जैसे सुन्नी मुसलमान रोजा सूरज छिपने के बाद खोलते हैं.

वहीं शिया मुस्लिम आसमान में पूरी तरह अंधेरा होने का इंतजार करते हैं.