उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि से 9 दिन पहले
शिव नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है.


इन दिनों में बाबा महाकाल अलग-अलग खास श्रृंगार
किया जाता है.


महाकाल मंदिर में इस बार 17 फरवरी से 26 फरवरी
2025 तक शिव नवरात्रि मनाई जाएगी.


9 दिन तक बाबा महाकाल के विवाह की सभी रस्में
निभाई जाती है.


बाबा महाकाल का दिव्य पदार्थों से अभिषेक कर उन्हें
दिव्य वस्त्र और आभूषण से पहनाए जाते हैं.


महाकालेश्वर को दूल्हे के रूप में सजाया जाता है.



शिव नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक भगवान चंद्र मौलेश्वर,
मन महेश, शिव तांडव, उमा महेश आदि स्वरूप में दर्शन देते हैं.


महाकाल ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से
तीसरे स्थान पर है.