मीन राशि आज चंद्रमा दशम भाव में है,
जिससे नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं.


पुखराज रत्न धारण करना शुभ रहेगा,
लेकिन कुंडली जांचकर ही निर्णय लें.


ऑफिस में टीमवर्क के कारण
नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है.


लक्ष्य पूरा करने से प्रमोशन
के अवसर बन सकते हैं.


ब्रह्म योग के प्रभाव से बिजनेस में
कानूनी और वित्तीय लाभ की बातचीत होगी.


नए अनुबंध और पार्टनरशिप से
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


स्पोर्ट्स पर्सन को सीनियर की
मदद से नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी.


परिवार में रुके हुए कार्य पूरे
होंगे और शुभ समाचार मिल सकता है.


छोटे भाई से धैर्य की परीक्षा
हो सकती है, शांति बनाए रखें.