तुला राशि आज चंद्रमा तीसरे भाव में है,
जिससे मित्रों से सहयोग मिलेगा.


व्यापार से जुड़े पुराने विवाद
सुलझाने के लिए समय अनुकूल है.


लोन लेना है तो दोपहर 2 से 4 बजे
के बीच ही करें, लाभ मिलेगा.


कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी और
मेहनत के अनुसार सफलता भी मिलेगी.


नौकरीपेशा लोग सीनियर और बॉस
को प्रभावित करने में सफल रहेंगे.


परिवार के साथ शाम सुखद बीतेगी,
तीर्थ यात्रा की योजना टालें.


शुभ कार्यों पर धन खर्च होगा,
उन्नति के योग बन रहे हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन को डाइट के साथ
एक्सरसाइज पर भी फोकस करना होगा.


दोस्त और लाइफ पार्टनर के लिए
आपका समर्पण सराहनीय रहेगा.