मकर राशि आज चंद्रमा बारहवें भाव में है,
जिससे नए संपर्क काम में रुकावट ला सकते हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन ओवरट्रेनिंग से बचें और
एक्टिव रिकवरी दिन ज़रूर रखें.


सीनियर्स या जूनियर्स से बहस से
बचें, विवाद बढ़ सकता है.


बिजनेसमैन प्रोजेक्ट्स को जल्दबाज़ी में
पूरा न करें, वरना दिक्कतें आ सकती हैं.


पार्टनरशिप वाले बिजनेस में
सोच-समझकर निर्णय लें और चर्चा ज़रूरी है.


कार्यस्थल पर आलस्य छोड़ मेहनत
से काम करें, तभी सफलता मिलेगी.


पारिवारिक जीवन में शिकायतें
सुनने को मिल सकती हैं, संयम रखें.


स्टूडेंट्स का व्यवहार सभी को खटक
सकता है, पढ़ाई पर असर पड़ेगा.


सेहत में पेट संबंधी दिक्कत हो
सकती है, फास्ट फूड से दूरी बनाएं.