चन्द्रमा के 7वें भाव में होने से
बिजनेस में नए प्रोडक्ट से लाभ मिलेगा.


बिजनेसमैन को ब्रांडिंग और
एडवर्टाइजमेंट पर ध्यान देना चाहिए.


जरूरी बिजनेस कार्य समय
पर पूर्ण करने का प्रयास करें.


नए कॉन्टेक्ट्स से
व्यापारिक फायदा होगा.


जीवनसाथी और रिश्तेदार
आपकी बातों का सम्मान करेंगे.


आकर्षण की भावना
पर जल्दबाजी से बचें.


खिलाड़ी अपने क्षेत्र में
अनजाने डर को दूर कर सफलता पाएंगे.


बेरोजगारों को इंटरव्यू में
सफलता मिलने की संभावना है.


नौकरीपेशा लोग काम से थोड़ा असंतुष्ट
रहेंगे, पर कार्य से संतोष मिलेगा.