मीन राशि चन्द्रमा नवम भाव में है, जिससे आज
आपका मन आध्यात्म की ओर आकर्षित रहेगा.


इंटरव्यू पर जाने से पहले गुड़-चना खाएं और
मछलियों को आटे की गोली डालें, सफलता के योग हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट को बड़ों
का आशीर्वाद आगे बढ़ने में मदद करेगा.


ऑफिस में अपनी कमज़ोरियों को किसी पर
ज़ाहिर न करें, शत्रु उसका लाभ उठा सकते हैं.


कार्यस्थल पर दिन मिला-जुला रहेगा,
मन भी थोड़ा बेचैन रह सकता है.


बिजनेसमैन को सतर्क रहना होगा,
सुरक्षा और निर्णय दोनों में सजगता ज़रूरी है.


आर्थिक लाभ के योग हैं, किसी
पुराने स्रोत से धन मिल सकता है.


पुराने दोस्त से संपर्क होने
पर मन हल्का और प्रसन्न रहेगा.


किसी कठिन परिस्थिति में
पिता का सहयोग लाभदायक रहेगा.