सावन का महीना शुरू होने वाला है. इस माह में कई
लोग घर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं.


ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि घर में काला
या सफेद कौन सा शिवलिंग स्थापित करें.


कई ज्योतिषियों के अनुसार घर में काला या सफेद दोनों
में से कोई बी शिवलिंग रखा जा सकता है.


सफेद शिवलिंग विशेष रूप से स्फटिक या चांदी का
शिवलिंग घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है.


मान्यता है कि काले पत्थर से बने शिवलिंग की पूजा
करने से शनिल के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.


शिवलिंग के घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा का
संचार बना रहता है, परिवार में सुख का आगमन होता है.


सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसका समापन 9
अगस्त को होगा.


शिवलिंग अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए.